इस संसार सागर में जन्म-मरण रूपी चैरासी लाख धाराएं हैं जिसमें अनेक जीवात्मा रूपी हंस बहे जा रहे हैं परन्तु हमें ऐसे सत्गुरू मिल गए हैं, जिन्होंने हमें अपने वंश में मिला लिया है अर्थात्, अलख पुरूष के दर्शन करा दिए हैं।
इस संसार की माया का रस पीकर अनेक प्राणियों के ज्ञान ओर विवेक रूपी दो चक्षु फूट गए हैं अर्थात् माया के मद में जीव अन्धे हो गए हैं। परन्तु हमें ऐसा सत्गुरू मिल गया है जिसने इस माया के मद से छुड़ा कर सुख शान्ति में हमारा निवास करा दिया है।
इस संसार में अनेक प्राणी माया के नशे में इस प्रकार डामांडोल हो गए हैं कि उन्हें अपने मालिक, प्रभु-परमात्मा की याद भूल गई है। परन्तु हमें ऐसे सत्गुरू मिल गए हैं जिन्होंने ज्ञान योग के द्वारा अपने निजधाम का द्वार हमारे लिए खोल दिया है।
इस संसार की माया का नशा पीकर अनेक प्राणी भूत प्रेत की जून में चले गये हैं। परन्तु हमें ऐसे सत्गुरू मिल गये हैं जिन्होंने हमें भक्ति की बख्सीस देकर अपने निज स्रूप में मिला लिया है।
इस संसार में माया का नशा पीकर अनेक प्राणियों की दो बाहर और दो अन्दरूनी ज्ञान, विवेक रूपी आंखें फूट गई हैं। परन्तु हमें ऐसे सत्गुरू मिल गए हैं जिन्होंने हमारे ज्ञान रूपी अनेकों दिव्य नेत्र खोल दिए हैं। जिससे हमारा अज्ञान रूपी अन्धकार दूर हो गया है।