हमें ऐसा सतगुरू मिल गया है जो भंवर गुफा में बैठकर अमृतरस तौल रहा है। जिस अमृत को पीकर प्राणी का जन्म-मरण कट जाता है। इस अमृत का सौदा, जो कि सिर के बदले में मिलता है, यह नगद का सौदा है इसमें उधार नहीं है।
हमें ऐसे सत्गुरू मिल गए हैं जिन्होंने दशम द्वार के सख्त किवाड़ खोल दिए हैं। उस भंवर गुफा में बैठकर सत्गुरू अमृत महारस तोलते हैं भाव प्राण-आत्मा को अमृत महारस पिलाते हैं।
भंवर गुफा ;दशम द्वारद्ध में बैठकर सत्गुरू जी अमृत रस तौल रहे हैं ऐसे सत्गुरू हमें मिल गए जो हमें उत्तम लोक ;सत्यलोकद्ध में ले गए हैं।
महाराज जी कहते हैं कि सुरति और शब्द का मिलाप, जिसके द्वारा समाधि लगती है, वह शरीर और संसार से परे है। हमें ऐसे सतगुरू मिल गए हैं जिनकी कृपा से हम अगम-अगाध प्रभु को देख लिया है।
सुरति शब्द के योग से समाधि लगती है, वह शरीर और संसार से परे है। हमें ऐसे सत्गुरू मिल गए हैं जिन्होंने मोक्ष पद रूपी कभी भी समाप्त न होने वाला प्रशाद हमें दिया है।